* एडवोकेट कमलजीत और नीतिका सह प्रभारी बनाये
नवांशहर/ मेट्रो संवाददाता
भाजपा ने के पंजाब यूनिट के बी सी मोर्चा की सचिव रजनी कंडा को मोर्चा की आई टी एवं सोशल मीडिया टीम का भी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कुल बारह सदस्यीय इस टीम में दो सह प्रभारी भी लगाए गये है जिनके नाम एडवोकेट कमलजीत और नीतिका है।
टीम के सदस्यों में,परविंदर सिंह, धनवीर सिंह,अमन, अनिल कुमार, गुरप्रिय, नवदीप , राकेश कुमार,प्रदीप कुमार और अजय कुमार शामिल हैं।