पृथ्वी दिवस पर स्कूली बच्चों ने दिया पृथ्वी सुरक्षा का हरियावल संदेश

नवांशहर /मेट्रो समाचार सेवा

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज  पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए स्कूली बच्चो ने समाज को संदेश दिया। स्थानीय सलोह रोड स्थित ऑक्सफ़ोर्ड यूनिर्स प्ले वे स्कूल में पृथ्वी दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।  बच्चो ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए लोगों को प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को शुद्ध रखने की अपील की तथा विद्यालय में एक पौधा भी लगाया गया।

हरियावल पंजाब के जिला संजोजक मनोज कण्डा ने पृथ्वी सुरक्षा पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में बच्चों को अर्थ डे के बारे में बताते हुए मनोज कण्डा ने कहा कि 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस की शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने सांता बारबरा, कैलिफोर्निया में 1969 के भारी तेल रिसाव की बर्बादी को देखने के बाद की थी। पहले पृथ्वी दिवस पर ‘यूनाइटेड स्टेट्स एनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी की स्थापना हुई और क्लीन एयर, क्लीन वाटर से जुड़े कानून को स्वीकृति दी गई

स्कूल के डायरेक्टर निखिल जैन की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पृथ्वी दिवस की महत्ता और पर्यावरण को बचाने का संकल्प उपस्थित छोटे छोटे बच्चो एवं अध्यापकों ने लिया।

हरियावल पंजाब के जिला सह संजोजक रविश दत्ता और समाज सेवी रजनी कण्डा ने कहा कि सभी को पर्यावरण के प्रति विशेष सजग रहने की जरुरत है। पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा गृह है जो मानव के अनेकों दु‌र्व्यवहार सहते हुए सृष्टी की रक्षा करती है। हम सभी विचार करें की कैसी पृथ्वी आने वाले बच्चों के लिए छोड़ कर जाना चाहते है। बच्चों ने बैनर पकड़ कर लोगों को प्रदूषण मुक्त करने और पेड़ लगाने की अपील की। इस मोके पर मैडम जसप्रीत कौर , मैडम आरती नय्यर ,मैडम आशु अरोड़ा ,मैडम सुनियना दत्ता , मैडम कृतिका , सहायक स्टाफ रूपा , ईशा , सुमन , लता एवं राकेश उपस्थित रहे।

You May Also Like