पंजाब में 15 जनवरी तक रात का कर्फ्यू

स्कूल-कॉलेज व जिम भी रखेंगे बंद

चंडीगढ़/मैट्रो नेटवर्क

कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए पंजाब सरकार ने ने 15 जनवरी तक राज्य में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। अब रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कुछ परिस्थितियों को छोडक़र आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। इसे अभी शहरों और कस्बों में लागू किया जाएगा।

वहीं बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां और स्पा 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे। इसमें कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण आवश्यक होगा। वहीं सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों में जाने की अनुमति टीके की दोनों डोज ले चुके कर्मचारियों को ही होगी। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर, जिम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, स्विमिंग पूल और स्टेडियम को भी बंद रखने का निर्णय लिया है। एसी बसों में आधी ही सवारियां बैठ सकेंगी।

You May Also Like