दोस्तों के साथ पिकनिक मना कर बच्चों ने किया नए साल का स्वागत

जालन्धर/मैट्रो सेवा

डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया। स्कूल में बच्चों के लिए पिकनिक और विभिन्न खेल कूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर सबका मन मोह लिया और एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी। पिकनिक के दौरान बच्चों ने रिमिक्स सांग पर डांस किया और फन गेम्स खेली। सभी ने मिलकर लंच किया और एक दूसरे को स्वीट्स दी। स्कूल प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए नए साल पर नए प्रण लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बच्चों को पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए कहा ताकि वह अपना और डिप्स चेन के नाम रोशन कर सके। इसके साथ ही बच्चों अपनी सेहत का ध्यान रखें ताकि वह फैल रही बीमारियों से बच्चे रहें। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह, सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने स्कूल में सभी विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि आने वाला यह नया साल सबके जीवन में खुशियां लेकर आए।

You May Also Like