मुम्बई में दर्ज हुआ मुकद्दमा, साल बाद धर्मनगरी में पुलिस जांच शुरू हुई
हरिद्वार/ मेट्रो ब्यूरो
धर्म नगरी हरिद्वार में अधर्म हुआ है। यहाँ एक एक बिजनेसमैन ने एक महिला ज्योतिषी से बलात्कार किया है।
यह महिला मुंबई और हरियाणा की प्रख्यात ज्योतिषाचार्य और टेरो कार्ड रीडर है और विभिन्न टी वी चैनलों पर इसके प्रोग्राम ख्याति प्राप्त हैं। दुष्कर्म की यह घटना हरिद्वार शहर के कोतवाली क्षेत्र के मायापुर स्थित एक होटल में हुई बताई गई है। ज्योतिषाचार्य की शिकायत पर मुकदमा महाराष्ट्र में दर्ज होने के बाद हरिद्वार ट्रांसफर किया गया है। हालांकि तह घटना जून 2020 की है। पीड़िता का आरोप है कि उसके परिचित और शराब के नशे में धुत बिजनेस मैन ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस के मुताबिक घटना जून माह 2020 की है, जब महाराष्ट्र मुंबई की बांगुरनगर, गोरेगाव निवासी महिला ज्योतिषाचार्य अपने परिचित फरीदाबाद हरियाणा के बिजनेस मैन आदेश यादव और उसके दोस्त अजय यादव निवासी सेक्टर 11 डी फरीदाबाद हरियाणा के साथ हरिद्वार आई थी। यहां मायापुर क्षेत्र के एक नामी होटल में दो कमरे बुक किए गए थे।
महिला का आरोप है कि रात को शराब के नशे में धुत होकर आदेश यादव ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन आरोपी माफी मांगने लगा। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी ने शादी का झांसा दिया और कई बार फरीदाबाद में भी दुष्कर्म किया। महिला ज्योतिषाचार्य के माता-पिता फरीदाबाद हरियाणा में रहते हैं। महिला टैरो कार्ड रीडर है।
आरोप है कि आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई और उसके फोटो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। महिला ने मुंबई के बांगुरनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है लेकिन
घटना हरिद्वार की होने के कारण इसे हरिद्वार शहर कोतवाली में भेजा गया है। जहां पुलिस ने नया मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला का पति मुंबई में कलाकार है। टैरो कार्ड रीडर महिला हरिद्वार की एक नामी संस्था से भी जुड़ी हुई है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आदेश यादव और अजय यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।