हरियावल पंजाब को स्कूल ने 50 पौधे संस्था के अभियान में योगदान स्वरूप दिए

नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा

स्थानीय  शिशु निकेतन प्ले वे ने पृथ्वी दिवस के मौके पर धरती माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्कूल की संचालिका विजेता चोपड़ा द्वारा क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर मुहिम के तहत हरियावल पंजाब नवांशहर को 50 पौधे तोहफे में दिए।

इस मौके पर सफाई सेवक यूनियन के प्रधान सूरज खोसला व सन्नी बगानियां ने विजेता चोपड़ा का विशेष आभार व्यक्त किया. जबकी हरियावल पंजाब केमनोज कण्डा ने कहा कि बच्चे और पौधे एक जैसे होते हैं, जिनका ध्यान रखने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि शिशु निकेतन प्ले वे स्कूल दोनों ही क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. इस अवसर पर हरियावल पंजाब द्वारा घर घर नर्सरी अभियान के तहत उगाये गए पौधे भी स्कूल में लगाए गए।

इस मौके पर बच्चों ने जय हिंद, भारत माता की जय, वंदे मातरम और एक पौधा देश नाम के नारे लगाए। स्कूल स्टाफ सदस्य मनीषा, रितु, सुनीता, ऋचा, ज्योति भी मौजूद रहीं।

You May Also Like