सेवा, साधना और सत्संग के साथ 13 से 15 मई तक मनाया जायेगा श्रीश्री रविशंकर का जन्मोत्सव

*राहों रोड स्थित ब्लड डोनेशन कौंसिल में आयोजित रक्त दान शिविर में 51 रक्त के यूनिट एकत्रित किए गए: मनोज कंडा

नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा

आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता श्री रविशंकर जी के 67 वें जन्मददिवस पर हर बार की तरह इस साल भी संस्था की विभिन्न इकाइयों ने देशभर में 13 मई को सामाजिक सेवा से जुड़े कार्य आयोजित किए।

नवांशहर में भी संस्था के स्वयंसेवकों ने रक्तदान , पौधारोपण, सफाई अभियान, योग और महासत्संग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुखता से किया जा रहा है । राहों रोड स्थित ब्लड डोनेशन कौंसिल में आयोजित 8 घंटे तक चले शिविर में संस्था के प्रतिनिधियों मनोज कण्डा , मनोज जगपाल , हतिंदर खन्ना , रजनी कण्डा तथा ब्लड बैंक के प्रभारी डा.अजय बग्गा एवं डॉ दयाल सरूप की देखरेख में रक्त के 51 यूनिट एकत्रित किए गए

रक्त दान शिविर के उद्धघाटन के समय शहर के गणमान्य लोग एवं बी डी सी मैनेजमेंट सदस्य मौजूद रहे जिनमे मुख्य रूप से विनोद भरद्वाज , पुष्प राज कालिया , योगेश कुमार (सी ए ) , प्रवेश कुमार , भारत ज्योति कुंद्रा , अनिल केसर , प्रिंसिपल तरनप्रीत कौर वालिआ , प्रोफेसर गौरी , कपिल किरपाल , मोहित ढल्ल , संजीव चोपड़ा , राजन अरोड़ा , अधिवक्ता विक्रम शर्मा , अधिवक्ता विशाल शर्मा , राजिंदर सैनी , विजय कुमार , रोहित मिड्ढा , बिट्टा सब्बरवाल, विकास शर्मा , राज कुमार , वरिंदर चावला , प्रोफेसर विकास तेजी , दीपक शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर 10 साल की बच्ची अदिति कंडा ने पुरे दिन सेवा की जिसके लिए ब्लड डोनर कौंसिल की तरफ से उसे सन्मानित भी किया गया। रक्त दान शिविर में आये हुए सभी दानी सज्जनो को नेस्त्ब्रॉएड इमीग्रेशन की तरफ से अपनी समाजिक जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए उपहार भी दिए गए।
इस अवसर पर मनोज कण्डा ने बताया की पुरे विश्व में 13 मई को गुरुदेव का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इस बार गुरुदेव का सन्देश है “आओ हम सब शांति के पक्ष में खड़े हों और यह तभी मुमकिन है जब हम खुद शांत रहे “।

इस मौके पर उपस्थित संस्था के प्रतिनिधियों ने नेस्त्ब्रॉएड इमीग्रेशन , मीडिया और शहर के गणमान्य लोगों , और खूनदान देने आये सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

You May Also Like