सेवा, साधना और सत्संग के साथ महीना भर मनाया जायेगा श्रीश्री रविशंकर का जन्मोत्सव

* राहों रोड पर ब्लड डोनेशन कौंसिल में 14 मई को आयोजित होगा रक्त दान शिविर
     

                  नवांशहर/मैट्री एनकाउंटर समाचार सेवा

दुनिया को आनंद के साथ सुखमय जीवन जीने की कला सिखाने वाले गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव सेवा, साधना और सत्संग के साथ  मई माह में महीन भर मनाया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए आर्ट ऑफ़ लिविंग से मनोज कण्डा ने बताया की आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी के 67 वें जन्मदिवस पर हर बार की तरह इस साल भी संस्था की विभिन्न इकाइयों द्वारा देशभर में 13 मई को सामाजिक सेवा से जुड़े कार्य आयोजित किये जायेंगे ।

नवांशहर में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान , पौधारोपण, सफाई अभियान, योग और महासत्संग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । राहों रोड स्थित ब्लड डोनेशन सेंटर में 14 मई को रक्त दान शिविर का ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है
इस मौके पर संस्था के नवांशहर के सचिव हतिंदर खन्ना ने बताया की पुरे विश्व में 13 मई को गुरुदेव का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । नवांशहर में सेवा क रूप में बंगा रोड डिवाइडर की सफाई का काम भी आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा किया जायेगा। 12 मई को भंडारा और भजन संध्या का आयोजन गीता भवन मंदिर में किया जायेगा। जिसमे विशेष रूप से आर्ट ऑफ़ लिविंग के गायक अक्षय जी आ रहे है।
13 मई को पौधरोपण मुहीम बंगा रोड पर आयोजित की गई है और 14 मई को सुबह सुरदर्शन क्रिया का भी आयोजन किया जायगा। इस मॉक पर आर्ट ऑफ़ लिविंग क शिक्षक मनोज कण्डा न बताया की 24 से 28 मई तक हैप्पीनेस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया है जिसका सभी फायदा उठा सकते है। मनोज कण्डा ने कहा की कि श्री श्री के अनुयायियों के संकल्प है किजो ज्ञान की समृद्धि उन्होंने पाई है, उसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है। सेवा के द्वारा ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। साधना से स्वस्थ तन का निर्माण होता है। एवं सत्संग से मानव का मन स्वस्थ होता है। आर्ट ऑफ लिविंग का मुख्य स्तंभ यही है। हम सभी भक्त इस के सहभागी हैं। इस मौके पर मनोज जगपाल और अंकुश निझावन भी मौजूद रहे।

You May Also Like