इनोसेंट हाट्र्स के इनोकिड्स में अभिभावकों के लिए वर्चुअली इंडक्शन प्रोग्राम

जालन्धर/मैट्रो नेटवर्क

इनोसेंट हाट्र्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व रॉयल वल्र्ड) में वर्ष 2022-23 के लिए नर्सरी में दाखिला पाने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए वर्चुअली इंडक्शन प्रोग्राम करवाया गया। अभिभावकों का स्वागत बनदीप कौर मैडम द्वारा किया गया।

उन्होंने अभिभावकों को स्कूल के नियमों से अवगत करवाया। इस अवसर पर विद्यालय की मनोविज्ञान विशेषज्ञा मैडम हिमानी सिंह ने अभिभावकों के साथ ‘गुड पेरेंटिंग‘ के टिप्स साझे किए, जो बच्चों के पालन-पोषण को लेकर उनके लिए सहायक होंगे।

इस अवसर पर आहार विशेषज्ञा मैडम अन्विता चटवाल ने बच्चों के फूड में न्यूट्रिशन संबंधी आवश्यकताओं के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। बच्चों के आहार व पोषण संबंधी उनसे प्रश्न भी किए गए। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों को टिफिन में पौष्टिक आहार ही भेजें। डिप्टी डायरैक्टर ऑफ इनोकिड्स मैडम अलका अरोड़ा ने कहा कि नर्सरी की क्लासें 6 जनवरी, 2022 से वर्चुअली प्रारंभ होंगी।

You May Also Like