जालन्धर : नन दुष्कर्म कांड का आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल बरी

कोट्टायम की ने सुनाया फैसला

जालन्धर/मैट्रो सेवा

बहुचर्चित नन दुष्कर्म कांड के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्ल को केरल के कोट्टायम की जिला कोर्ट ने बरी कर दे दिया है।

गौरतलब है जून 2018 में 43 साल की जालन्धर डायोसिस की नन ने कोट्टायम में पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बिशप पर बंधक बनाने, दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौन संबंध व धमकी देने के आरोप लगाए थे जिसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसके बाद कोट्टायम पुलिस ने पंजाब के जालन्धर में रोमन कैथोलिक चर्च के पूर्व प्रमुख बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पीडि़ता पंजाब स्थित मिशनरी ऑफ जीसस मंडली की सदस्य है।  केरल पुलिस की विशेष जांच टीम ने कई दौर की पूछताछ के बाद  सितम्बर 2018 में फ्रैंको को कोच्चि से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उनको जमानत मिल गई थी। 2020 में इस दुष्कर्म मामले कोट्टायम अदालत ने बिशप फ्रैंको के विरुद्ध आरोप तय किए थे।

लेकिन आज कोर्ट ने फ्रैंको को बरी कर दिया गया। ट्रायल कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

You May Also Like