बौरी मेमोरियल द्वारा विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन शिविर

जालन्धर/मैट्रो नेटवर्क

बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के तहत चलाए जा रहे ‘दिशा-एक पहल के अंतर्गत इनोसैंट हाट्र्स में विद्यार्थियों के लिए दूसरी बार कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जोकि इनोसेंट हाट्र्स में पढऩे वाले -9वीं व 11वीं कक्षा के 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए था। यह शिविर बौरी मेमोरियल ट्रस्ट के मैडीकल सर्विसेज के अंतर्गत सिविल अस्पताल के सहयोग से सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए लगाया गया। कोविड-19 का टीकाकरण केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए था जिनके अभिभावकों ने अपनी सहमति लिखित रूप में दी। 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन पहले ही किया जा चुका है। इनोसेंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी तथा मैनेजिंग डायरैक्टर हैल्थ सर्विसेज डा. चंद्र बौरी ने बताया कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट सदैव ही समाज के प्रति अपने कत्र्तव्य निभाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं एवं कोविड-19 की रोकथाम में अपना सहयोग दें।

You May Also Like