अमृतसर/मैट्रो नेटवर्क
नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अमृतसर ईस्ट सीट से अपना नॉमिनेशन भरा और अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया को चुनौती दी और कहा कि वह मजीठा सीट छोड़कर सिर्फ अमृतसर ईस्ट सीट से ही चुनाव लड़कर दिखाए।
सिद्धू ने कहा कि बिक्रम मजीठिया को साला होने का फायदा मिला। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू ने शराब बेची हो या कोई बिजनेस हो तो बताएं ये सिद्धू से डरते हैं। नवजोत सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अपनी चार जमानतें जब्त करवा चुके हैं। सिद्धू ने कहा कि 40 साल बाद मेरी मां को सियासत के लिए कब्र से निकालकर लाए हैं। ये गंदी राजनीति कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सिद्धू की 70 वर्षीय बहन सुमन तूर ने चंडीगढ़ में पारिवारिक स्थिति को लेकर बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा किया था सुमन तूर ने कहा कि पैसों के लिए नवजोत सिद्धू ने अपनी मां को लावारिस छोड़ दिया था और 1989 में उनकी मां की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस स्थिति में मौत हो गई थी। चंडीगढ़ में पत्रकारों से मुखातिब होकर सुमन तूर ने आरोप लगाया कि पैसों के लिए नवजोत सिद्धू ने मां को लावारिस छोड़ दिया था। उसका दावा है कि नवजोत सिद्धू ने 1986 में अपनी मां घर से निकाल दिया था। तूर ने कहा कि सिद्धू ने एक इंटरव्यू में भी झूठ बोला था कि 2 साल की उम्र में उसे माता-पिता छोड़ कर चले गए।