Amritsar/नवजोत सिंह सिद्धू ने नामांकन दाखिल किया

अमृतसर/मैट्रो नेटवर्क

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व विधानसभा से नामांकन कर दिया है। इस चुनाव में ये सीट पंजाब की सबसे हॉट सीट बन गई है। यहां से अकाली दल ने बिक्रम जीत सिंह मजीठिया के भी नामांकन भरने से दोनों उम्मीदवारों ने इस सीट पर मुकाबले को रोमांचक कर दिया है।

गौरतलब है कि कल सिद्धू की बहन ने सनसनीखेज आरोप लगाए थे जिससे सिद्धू विवादों में घिर गए हैं। इस बार उनके परिवार से ही उनपर हमला हो रहा है। सिद्धू की एनआरआई बहन सुमन तूर ने आरोप लगाया है कि सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया। इसके बाद मीडिया में बयान देकर झूठ बोला कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए। सिद्धू उस वक्त अपनी उम्र 2 साल बता रहे हैं, लेकिन वह सब भी झूठ है। बहन के आरोपों को सिद्धू ने खारिज कर दिया।

उधर खबर यह भी मिली है कि पंजाब में चुनाव लडऩे उतरे संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) की अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुई है। जबकि वह अपनी पार्टी से 102 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार चुके हैं। पार्टी के अध्यक्ष बलवीर सिंह राजेवाल को शुक्रवार को उम्मीद थी कि चुनाव चिन्ह मिल जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ है। इस कारण उम्मीदवारों की चिंताएं बढ़ गई है।

You May Also Like