जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
नगर निगम जालन्धर में पार्षद रहे सुशील कालिया (विक्की) आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट के आधार पर पूर्व विधायक के.डी. भंडारी,राज कुमार शर्मा व अन्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के थाना एक में यह मामला एफ आई आर नंबर 14 मैं धारा 306 आई पी सी व अन्य धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि आत्महत्या करने वाले पार्षद विक्की कालिया के परिवार ने मांग की थी कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे ।इसके बाद ही पुलिस ने केस दर्ज किया।
उधर के. डी. भंडारी ने बताया कि उन्होंने डी.जी.पी. को इस सम्बंध में जानकारी दे दी है। बकौल भंड़ारी उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता सुशील कालिया विक्की ने शनिवार बाद दोपहर कजहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली थी इससे पहले उन्होंने डेढ़ पेज के सुसाइड नोट में कथित रूप से भंडारी और अन्य पर दबाव डालने का आरोप लगाया था।