फौज से सेवानिवृति के बाद भी राष्ट्र सेवा को समर्पित रहे ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा

 * पूर्व राजदूत रमेश चन्द्र और रिटायर्ड कर्नल जय बंस ने शिक्षा क्षेत्र में सर्वहितकारी शिक्षा समिति के योगदान को अतुलनीय आंका
                    जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
भारत के सेवानिवृत्त राजदूत एवं राष्ट्रचिंतक रमेश चंद्र और भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल ने कहा है कि विद्या भारती की प्रांतीय इकाई सर्वहितकारी शिक्षा समिति ने पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में  जो सेवा की है वह अतुलनीय है।
दोनों मंगलवार को यहां एक समारोह में शामिल होने से पहले समिति द्वारा संचालित स्थानीय लाडोवाली रोड स्थित रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा सर्वहितकारी विद्या मंदिर पहुंचे थे।
श्री रमेश चंद्र ने कहा कि आजीविका आधारित शिक्षा के अलावा संस्कृति और ज्ञान से युक्त शिक्षा प्रणाली उन्होंने सर्वहितकारी के विभिन स्कूलों में जाने के दौरान पाई है जो वास्तव में भारतीय शिक्षा पद्दति का आधार है।
कर्नल जयबंस सिंह ने कहा कि उन्हें ब्रिगेडियर गगनेजा के नाम को समर्पित शिक्षा मंदिर में आने पर गौरव महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि समिति का यह समर्पण जहाँ राष्ट्र प्रहरियों के प्रति इसकी सम्मान भावना को प्रकट करता है वही युवाओं में राष्ट्र सेवा का जज्बा पैदा करने का प्रयास है।
स्कूल पहुंचने पर प्रिंसीपल रंजना मित्तल और समिति के कार्यकर्ता राकेश शान्तिदूत ने दोनों का स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा विश्व संवाद केंद्र के संदीप नारंग और ययाति शर्मा भी उपस्थित थे।

You May Also Like