*बरगाड़ी सहित 18 मुद्दों का हल आज की केबिनेट मीटिंग से शुरू
* गांवो में गरीबों के पानी के पिछले बिल माफ, आगे से नही लिए जाएंगे
* शहरों में 150 या 200 गज तक के मकानों का सीवरेज पानी मुफ्त होगा, बिजली बिल पहुंच में लाये जाएंगे
चंडीगढ़/मेट्रो ब्यूरो
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी सरकार को आम आदमी की, लोगों की अपनी सरकार करार दिया है। पदभार ग्रहण करते ही पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू , दोनों डिप्टी सी एम सुखजिंदर रंधावा और ओ पी सोनी के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा संकेत दिया कि उनकी सरकार में न तो किसी माफिया का राज होगा और न ही पुलिस राज होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईकमान ने बिजली, पानी और बरगाड़ी कांड सहित 18 मुद्दे दिए है उन पर फैसला आज ही कैबिनेट मीटिंग से शुरू हो जाएगा। उन्होंने हड़ताली मुलाजिमों को विश्वास दिलाया कि उनके सभी अधिकार मिलेंगे इसलिए वह तुरन्त अपने काम पर लौट जाए। नए केंद्रीय खेती कानूनों को उन्होंने काले कानून करार देते हुए कहा कि उनका सिर कट सकता लेकिन उनकी सरकार किसानों के हर प्रकार के समर्थन से पीछे नही हटेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली जारी रहेगी और गांवों में गरीबो के पुराने पानी के बिल आज मुआफ़ कर दिए जाएंगे और आगे बिल नही दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरों में भी 150 या 200 गज के मकानो का।सीवरेज पानी मुफ्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली के भुगतान भी आम आदमी की पहुंच में लाये जाएंगे।
एक तरह से उन्होंने हूबहू दिल्ली का।केजरीवाल मॉडल लागू करने की बात कही। चन्नी ने अपनी पार्टी के ऊपर से नीचे तमाम पक्षों ,नेताओं सहित अपने विस् क्षेत्र चमकौर साहिब व पंजाब की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस को पंजाब की हितकारी पार्टी बताया। उन्होंने राहुल गांधी को महान नेता कहा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार भावुक हुए मुख्यमंत्री का कंधा नवजोत सिद्धू दबाते रहे।चन्नी ने कहा कि मैं गरीब का नुमाइंदा
हूँ इसलिए मेरे पास कोई रेत या अन्य माफिया न आये। हालांकि की नए मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नही दिए और कहा कि आज सिर्फ मेरी बात।