SBS Nagar/विक्रम शर्मा भाजपा नवांशहर मंडल के प्रधान नियुक्त 

विक्रम शर्मा एडवोकेट नवांशहर मंडल के प्रधान नियुक्त
*************************************** 
             शहीद भगत सिंह नगर/ मेट्रो ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी ने एडवोकेट विक्रम शर्मा को अपने मंडल यूनिट शहीद भगत सिंह नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति जिला अध्यक्ष पूनम माणिक ने आला नेताओ से विमर्श और अनुमति के बाद कि है। यह जानकारी आज यहाँ एक प्रेस नोट में दी गई है।
नियुक्ति पर शहीद भगत सिंह नगर के समूह भाजपा कार्यकर्ता ने उनको बधाई दी और सहयोग का वादा किया।  नियुक्ति के समय खुद जिला प्रधान श्रीमती पूनम माणिक के अतिरिक्त नवांशहर विधानसभा हल्का विस्तारक  विपिन शर्मा , राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष   वरिंदर कौर थांदी ,  संतोष शर्मा , अश्वनी बल्लगन ,  सुदेश शर्मा , एडवोकेट धीरज सहजपाल , विशाल शर्मा ,  कुलदीप चंदेल ,  रजनी कण्डा ,  लक्की शर्मा , चेतल शर्मा , करण लड़ोइया , संदीप लड़ोइया ,  शामिल थे।

You May Also Like