*नगर कौंसिल के सफाई मित्र और नवांशहर के स्वच्छाग्रही पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से इस अभियान को आगे बढ़ा रहे है।
नवांशहर/मेट्रो ब्यूरो
नवांशहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर शुरू हुई क्लीन एंड ग्रीन मुहीम के तहत चंडीगढ़ रोड स्टेडियम के सामने नगर कौंसिल के सफाई मित्रो और नवांशहर के स्वच्छाग्रहियों द्वारा सफाई अभियान भारी धुंध व ठंड में आज भी जारी रहा।
इस मौके पर हरियावल पंजाब के जिला सह संजोजक मनोज कण्डा ने बताया कि सफाई अभियान को लेकर सभी में उत्साह है और पूरी निष्ठा और भक्ति के साथ सफाई का कार्य किया जा रहा है। भारी धुंध और ठण्ड के बाबजूद भी सफाई अभियान चल रहा है जिसमे सफाई मित्रो के साथ साथ एस के टी प्लांटेशन और आर्ट ऑफ़ लिविंग के वालंटियर आकर अपना श्रम दान दे रहे है।
मनोज कण्डा ने बताया कि सफाई के तीसरे चरण में चंडीगढ़ रोड बैडमिंटन स्टेडियम के सामने से लेकर ओशो धारा हॉस्पिटल तक सड़क के बीच वाले डिवाइडर पर सफाई का काम करके पौधरोपण किया जायेगा। इसके साथ साथ ही स्टेडियम के अंदर भी पौधे लगाए जायेंगे।
स्वच्छाग्रही राज कुमार ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी शुरुआत है और उनको श्रम दान करके बहुत ही अच्छा अनुभव हो रहा है। उन्होंने नगर कौंसिल के ईओ राम प्रकाश और सभी अधिकारियों की इस प्रयास के लिए प्रशंसा भी की।