माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 छात्र कोरोना संक्रमित, किया गया बंद

जम्मू/मैट्रो नेटवर्क

जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी को कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया है। यहां के 13 छात्रा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं यासी के जिला मजिस्ट्रेट चरणदीप सिंह ने विश्वविद्यालय के कटरा कैंपस को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2021 को छात्रों के कोरोना टेस्ट किए गए थे। इस जांच के दौरान 13 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए. देश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मुबई में एक हफ्ते के अंदर 55 फीसदी मामले बढ़ गए हैं।

सोमवार से श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में परीक्षाएं भी होनी थी। लेकिन अब विश्वविद्यालय बंद होने के कारण मैनेजमेंट की ओर से एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान अगले सप्ताह फिर से किया जाएगा।

You May Also Like