Karnal/Amritsar लाठीचार्ज में कई किसान घायल, जलियावाला बाग़ को जाने वाले रास्ते किसानों ने रोके

             करनाल/अमृतसर/मेट्रो ब्यूरो
  करनाल में आज जहाँ किसानों पर लाठी चार्ज हुआ वही अमृतसर में नवीकृत जलियांवाला बाग के उद्धघाटन से पूर्व किसानों ने बाग को जाने वाले तमाम रास्ते बंद कर दिए जिससे सांसद श्वेत मलिक सहित कईयों ने अपने वहाँ जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया और वर्चुएली शामिल होने का रास्ता अपनाया। गौर ही कि इसका वर्चुएली उद्धघाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को शनिवार को किसानों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा। वसवाड़ा टोल प्लाजा के पास किसानों ने ओपी धनखड़ की कार को घेर लिया। इस दौरान उनकी कार पर हमला भी हुआ और पुलिस के लाठी में कई किसान घायल हो गए।
किसानों को सूचना मिली थी कि ओपी धनखड़ कार से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। जिससे किसानों ने वसवाड़ा के टोल प्लाजा के पास धनखड़ की गाड़ी घेर ली। इस दौरान किसानों ने उनकी कार के शीशे पर मुक्के भी मारे। किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की। किसानों के प्रदर्शन और नारेबाजी को देखते हुए पुलिस ने अचानक लाठी चार्ज कर दिया। जिससे कई किसान घायल हो गए हैं। घायल किसानों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

You May Also Like