जालन्धर लिट्रेरी फोरम ने सहयोग सोसाइटी और शहीद भगत सिंह सोसाइटी मोता सिंह नगर के सहयोग से पक्षियों के लिए वाटर फीडर पार्कों में स्थापित किये

फोरम ने किताब दा आलणा पब्लिक लायब्रेरी को भेंट की पुस्तकें

                    जालन्धर/मेट्रो एनकाउंटर बयूरो

जालन्धर लिट्रेरी फोरम ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पक्षियों के लिए वाटर फीडर विभिन्न क्षेत्रों में बांट कर मनाया। फोरम को इस कार्य में सहयोग सोसाइटी, न्यू जवाहर नगर, शहीद भगत सिंह पार्क मोता सिंह नगर और न्यू कालोनी सोसाइटी जौहल मार्केट का विशेष सहयोग रहा।। इस कार्यक्रम का नेतृत्व फोरम के संयोजक एड़वोकेट नवजोत सिंह ने किया जबकि सचिव मानव खुराना अभियान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे।


इस अवसर पर मिट्टी के कटोरे पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पार्को में रखे गये और लोगों को उनके घरों की छतों पर इसी उद्देश्य के साथ भेंट किये गये। इस दौरान पर्यावरण के प्रति लोक जागरण श्री गुरु नानक देव जी के वचन ‘पवन गुरु पाणि पिता माता धरत महत’ के साथ जोड़ कर किया गया।

उधर आज सुबह फोरम ने अर्बन फेस 2 मार्किट स्थित किताबां दा आलणा पब्लिक लाइब्रेरी को पुस्तकें भेंट की।

यह जानकारी दी गई कि यदि पर्यावरण सुरक्षित न रखा तो प्रकृति के प्रत्येक अंग का जीवन खतरे में पड़ जायेगा।

इस अवसर पर फोरम के को – कन्वीनर राकेश शान्तिदूत, सचिव तजिंदर पाल सिंह बबलू, कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर विक्रम चड्डा, बेबी अमृता खुराना, मास्टर अक्षत शहीद भगत सिंह सोसाइटी प्रधान गुरिंदर पाल सिंह टिंकू, इंदर मोहन सेतिया, राजन आहूजा, नरेश थापर, जे के सहगल, जतिंदर सिंह चावला, अश्वनी गुप्ता, एच पी सिंह हीट 7, परमजीत जीत, न्यू कालोनी सोसाइटी के प्रधान सुरजीत सिंह राणा, गुरजीत सिंह निज्जर, मनमोहन सिंह, कुलदीप सिंह, नरेश कुमार, अक्षय कुमार, परमजीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।

You May Also Like