Gangster लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता करार

* पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट ने किया खुलासा

                       चंडीगढ़/ मेट्रो न्यूज़ नेटवर्क 

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में इस समय की सबसे बड़ी खबर यह है कि दिल्ली पुलिस के बाद अब पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया है।जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक 10 लोगों को नामजद किया है।

इनमें से मनप्रीत मन्ना जिसने शूटरों को टोयोटा कोरोला कार मुहैया कराई थी, मनप्रीत भाऊ, सरोज मिंटू, प्रभदीप पप्पी जो कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे, मोनू डागर जिन्होंने गोल्डी बराड़ के अनुरोध पर दो निशानेबाजों को मुहैया कराया, पवन बिश्नोई और नसीब खान शामिल हैं। दोनों ने निशानेबाजों द्वारा इस्तेमाल किए गए बोलेरो वाहन मुहैया कराए, सिद्धू मूसेवाला के रेकी करने वाला संदीप सिंह केकड़ा और निशानेबाजों को हथियार और नकली नंबर प्लेट मुहैया कराने वाले चरणजीत सिंह चेतन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

You May Also Like