*प्रधानमंत्री के आधिकारिक नमो एप पर होगा सर्वेक्षण, मोदी सिर्फ खुद ही देखें गे वोटरों के जवाब
नई दिल्ली/विशेष संवाददाता
भाजपा पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव पूर्व ही वोटरों की राय से चुनेगी। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सर्वेक्षण अपने आधिकारिक नरेंद्र मोदी एप (NaMo app) पर लांच किया है जिसे सिर्फ वह खुद क्लिक करके वोटरों के जवाब देखें गे। ये प्रक्रिया यू पी, उत्तराखंड, गोआ और गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनाई गई है। गौर हो कि इन पांच राज्यों में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने है।
भाजपा के एक शीर्ष सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सर्वेक्षण में वोटरों से इन पांच राज्यों के लिए भाजपा से तीन तीन नेताओं के नाम मांगे गए हैं और सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाला नेता ही नेतृत्वकारी होगा। मोदी की यह रणनीति भविष्य में प्रधानमंत्री के लिए सीधे चुनाव का आधार खड़ा करने का हिस्सा भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की यह मूव मौजूदा व्यवस्था में निर्वाचित विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया को अप्रभावी करने की और एक कदम है। गौर ही कि कई देशों में राष्ट्रपति का चुनाव प्रत्यक्षत: जनता करती है।
इस सर्वेक्षण पांच शीर्षकों के अंतर्गत यह जानकारी भी हासिल की जाएगी कि चुनाव के दौरान वोटर कोविड 19 संकट से निपटने के मामले में भाजपा सरकारों की भूमिका को किस कदर आंक रहे हैं।
इस के तहत यह पूछा जाएगा कि अपने राज्य की विधानसभा चुनते समय वोटर कोविड- 18, लॉ एंड आर्डर, धारा 370 का निरस्तीकरण, तीन तलाक खत्म करने,राम मंदिर निर्माण, बिजली और सड़क तथा व्वयस्था ढांचे को किस कदर आंकते हैं।
दूसरे शीर्षक के तहत यह पूछा गया है कि प्रधानमन्त्री पद पर नरेंद्र मोदी को चुनते समय वह राष्ट्रीय, प्रादेशिक या स्थानीय मुद्दों में से किसे महत्त्व देते हैं।
तीसरे शीर्षक में यह पूछा गया है कि अपनी राज्य सरकार को स्वस्थ, ढांचागत विकास, रोजगार के अवसर, ग्रामीण विकास और वहां बिजली आपूर्ति, किसानों की खुशहाली, भ्र्ष्टाचार इत्यादि के मुद्दों और कितना सही या कितना विफल आंकते हैं।
इसके इलावा किन केंद्रीय या राज्य सरकारों की स्कीमों, विकास के लिए केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होनी या न होनी सहित कुल 14 सवालों वाला यह सर्वे वोटर को उसकी राय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करने के आग्रह से सम्पन्न होता है।
पांच राज्यों के लिए 3-3 भाजपा नेताओं के नाम सुझाने वाला सवाल 14 वे नम्बर पर है।