New Delhi/चंन्नी के भतीजे पर ई डी छापों को कांग्रेस ने बदले की कार्रवाई बताया, उधर ANI ने ट्वीट की खबर, बताया छापे में मिले 6 करोड़ रुपये

* सुरजेवाला और हरीश रावत ने कहा, दलितों, गरीबों पिछड़ों के प्रति भाजपा और मोदी के मन में प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही है, मोदी और केजरीवाल खेल रहे नूरा कुश्ती

* बोले भाजपा समझ ले यह कैप्टन नही चन्नी है।

Nnनई दिल्ली/मेट्रो ब्यूरो
कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में मुख्यमंत्री चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी पर हुई ईडी की छापेमारी को देश के इकलौते गरीब दलित मुख्यमंत्री के प्रति बदले की कार्रवाई बताया है।
इस संदर्भ में आज यहाँ कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से वार्ता में
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पंजाब में कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के सीने में दलितों ,गरीबों ,पिछड़ों और किसानों के प्रति प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही है। इसीलिए यह वर्ग इसे छोड़ रहे हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि ई डी ,इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट न रह कर मोदी सरकार और भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट बन रह गया है और इनके राजनीतिक विरोधियों से इनके बदले ले रहा है।
दोनों नेताओं ने दावा किया कि चंन्नी।के भतीजे पर की छापामारी के लिए पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिला के राहों थाना में 7 मार्च 2018 को हुई एफ आई आर नम्बर 26 में को आधार बनाया गया है जबकि इस मुकद्दमे से चन्नी परिवार के किसी सदस्य का नाम नही है।

इस केस का चालान पेश हो चुका है और इसमें नामजद 34 व्यक्तियों में से एक कुदरत डीप नामक व्यक्ति जिसकी कोई भूमिका भी इस केस में नही दिखती को भूपिंदर का जान पहचान वाला।बताया जा रहा है। भूपिंदर का।एफ आई आर कहीं भी नाम नही है। वह मुख्यमंत्री की साली का बेटा या भतीजा है। इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र की मोदी सरकार को जब चंन्नी के विरुद्ध सभी राजनीतिक बाते खंगालने पर कुछ नहीं मिला तो इस तरह के उल जलूल आरोप लगा कर बदले ले रही है।

सुरजेवाला ने दावा किया कि इस समय मोदी और केजरीवाल नूरा कुश्ती खेल रहे है। उन्होंने कहा कि 10 से 15 मिनट पंजाब में मोदी का काफिला रुकता है तो केजरीवाल मोदी के पक्ष में खडा होता है और चन्नी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करता है। जब न चंन्नी को और न पत्रकारों तक।को मालूम था कि ईडी की रेड होगी तो रेड होते ही केजरीवाल का सबसे पहले बयान ऐसे आता है जैसे मोदी की डायरेक्ट हॉट लाइन आजकल केजरीवाल से जुड़ी हो। कांग्रेस नेताओं ने कहा तीन करोड़ से अधिक पंजाबी इस नूरा कुश्ती को अच्छे से समझ चुके हैं और दोनों के झांसे में आने वाले हैं ।

सुरजेवाला ने चुनौतीपूर्ण लहजे में।कहा कि मोदी एक बात समझ लें कि गुजरात से लेकर सुदूर उत्तर पूर्व तक उन्होंने ईडी, सी बी आई,इनकम टैक्स और न जाने क्या क्या इस्तेमाल कर लिया लेकिन हम न डरने वाले हैं, न दबने वाले और न ही झुकने वाले।

हरीश चौधरी ने कहा कि पूरा देश जान चुका रहा है मीडिया सर्वे बता रहा है।कि पंजाब में सर्वाधिक लोकप्रिय चंन्नी हैं।देश यह भी समझ चुका है कि मोदी और भाजपा पंजाब से किस कदर द्वेष रखते हैं।किसान आंदोलन के दौरान पंजाब और पंजाबियों को किस तरह इन्होंने बदनाम और दबाने की कोशिश की गई।।सभी तरह के हथियार इस्तेमाल किये गए लेकिन पंजाब और पंजाबियत मजबूती से खड़े रहे।

उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी भूल रहे हैं कि यह केप्टन अमरिंदर नही चरणजीत चंन्नी है। वह खुद मजबूत है,वह पंजाब के लिए मजबूती से खड़े हैं और अडिग रहेंगे, और पार्टी भी उनके साथ अडिगता से खड़ी है। रावत ने कहा कि 111 दिन की सरकार में चन्नी ने जो कर दिखाया है उससे भाजपा की बौखलाहट बड़ी है।
पत्रकारों के सवालों में दोनों ने भाजपा के दलित , पिछड़ा वर्ग, किसान के प्रति द्वेषपूर्ण रवैये के उदाहरण पेश।किए।

You May Also Like