नवांशहर में निकली भव्य रामधुन यात्रा

*अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में हुए आयोजन का जगह जगह हुआ स्वागत , राम भक्तों का सैलाब उमड़ा।

                   नवांशहर / मेट्रो समाचार सेवा

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष में रविवार को स्थानीय दाना मंडी मंदिर से सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राम धुन यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर जानकारी देते हुए जिला संजोजक केशव जैन ने बताया की इस यात्रा में सभी ने श्री राम जय राम जय जय राम का जाप किया और हर राम भक्त के हाथ में श्री राम जी का ध्वज था । धार्मिक उत्सव कमेटी के प्रधान एडवोकेट जे के दत्ता ने बताया कि यह यात्रा दाना मंडी मंदिर नवांशहर से रेलवे रोड ,सलोह चौंक , बस स्टैंड , आर्य समाज मंदिर , राजा मोहल्ला , कोठी रोड , गीता भवन मंदिर , श्री बाल्मीकि मंदिर ,श्री रविदास मंदिर से होती हुई दाना मंडी मंदिर में जाकर संपन्न हुई । उन्होंने बताया की इस यात्रा में संत समाज , धार्मिक एवं समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि , व्यपारी वर्ग ,बड़ी मात्रा में नारी शक्ति , राजनितिक पार्टियों के प्रमुख ने पुरे उत्साह से इस यात्रा में भाग लिया जिनकी संख्या लगभग 2500 थी।

इस अवसर पर परविंदर बत्रा ने कहा कि राम धुन यात्रा के दौरान भजन मंडलियों ने भगवान श्री रामचंद्र जी का गुणगान किया। इस राम यात्रा में शहर के श्रद्धालुओं की तरफ से जगह-जगह लंगर की व्यवस्था की गई। पंडित मनीष ने बताया कि छोटे बच्चों से लेकर बड़े बजुर्ग और विकलांग तक भी इस शोभायात्रा में बड़ी भारी मात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे। चंडीगढ़ चौंक , कोठी रोड , श्री बाल्मीकि चौंक , में भव्य रूप से स्वागत हुआ और पुष्प वर्षा भी की गई। व्यपार मंडल के सभी सदस्य इस राम धुन यात्रा में मौजूद रहे। पहली बार मंदिरो से सभी पुजारी एवं पंडित भी इस यात्रा में भारी मात्रा में पहुंचे। यात्रा में रामायण रचयिता श्री बाल्मीकि जी का स्वरुप भी सभी के दर्शन हेतु रखा गया। यात्रा का स्वरुप बहुत ही भव्य था।

संत वैराग पूरी जी , संत करुणा पूरी जी , संत सीता राम जी , कुलविंदर देवा जी ,महंत राज कुमार विशेष रूप से संगत के साथ इस राम धुन यात्रा में पहुंचे। सूर्य पुत्र शनि मंदिर की तरफ से सभी भक्तो के लिए प्रसाद एवं लंगर का भी आयोजन यात्रा के समापन पर किया गया। यात्रा के दौरान सभी से अपील की गई की 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन पर अपने घरों में दीपावली की तरह दीपमाला करें और राम नाम का जाप करें। धार्मिक उत्सव कमेटी के अध्यक्ष श्री जे के दत्ता , विशव हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष ललित ओहरी , विभाग संघ चालक नरिंदर जैन , राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के जिला संजोजक केशव जैन ने सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया। यात्रा में गुरचरण अरोड़ा , रमन मल्होत्रा , राघव सहजपाल , धीरज सहजपाल , शंकर दुगल , राजन अरोड़ा , वरुण जैन , वसुधा जैन , पूनम माणिक , अंगद सैनी , राजविंदर लक्की ,राज कुमार अटवाल प्रदीप शारदा , विशाल शर्मा , अशोक लड़ोइया , राजा लड़ोइया , शिव कुमार तेजपाल , गोपाल महल , परवीन अरोड़ा , विभा अरोड़ा , विक्रम शर्मा , चिंटू अरोड़ा , ललित मोहन पाठक ,अश्वनी बल्लगन ,भारत ज्योति कुंद्रा , रवि गौतम , मनोज कण्डा , रविश दत्ता , राकेश चेतल , चेत राम रतन , दिनेश भरद्वाज , बब्बू नय्यर , रोहित गौतम , मनु दत्ता , मीरा राजपाल , विनोद भरद्वाज , संजीव चोपड़ा , राजिंदर सैनी , मनोज जगपाल , अश्वनी जोशी , अरुण मुरगई , हतिंदर खन्ना , बॉबी , अश्वनी कोड़ा , पंडित सौरव , पंडित धनजय , मनीष माणिक , संजीव दुग्गल , ज्योति दुग्गल , रजनी कण्डा , संदीप कुमार जैन , दिनेश जैन , मोहित जैन , अमित खोसला , हर्ष शर्मा , मोंटी मेहन , सतनाम सेहजल , अरविन्द नारद , अक्षय तेजपाल ,महेश कुमार , नंदेश , अमन , सतिंदर , विलक्षण जैन , अदिति कण्डा , ऋत्विक आदि राम भकत मौजूद रहे।

You May Also Like