SBS NAGAR:खटकड़ कलां को केंद्र की स्वदेश दर्शन योजना के तहत विरासत पर्यटन के तौर पर विकसित करवाये पंजाब सरकार: मनोज कण्डा 

                        नवांशहर/ मेट्रो ब्यूरो
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कंडा ने पंजाब सरकार से आग्रह किया है कि वह केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन यात्रा योजना के अंतर्गत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह से  सम्बद्ध जिला के खटकड़कलां गांव के लिए रखी गई राशि का निष्पादन करके यहाँ स्थित शहीद स्मारक का बहुमुखी विकास करवाये।
कंडा ने मेट्रो को बताया कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन की अपनी प्रमुख योजना के तहत 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय के साथ 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। योजना के तहत 500 से अधिक पर्यटन स्थलों पर पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है।
 सामाजिक कार्यकर्ता एवं मिशन मोदी 2024 के सदस्य मनोज कण्डा ने शहीद भगत  सिंह , राजगुरु एवं सुखदेव  के शहीदी दिवस पर आज यह जानकारी सांझा करते हुए   कहा कि पिछले दिनों जब प्रधान मंत्री ने जलियांवाला बाग़  स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया था तो उस समय पर्यटन मंत्रालय ने अपनी स्वदेश दर्शन योजना के तहत वर्ष 2018-19 में पंजाब में आनंदपुर साहिब-फतेहगढ़ साहिब-चमकौर साहिब-फिरोजपुर-अमृतसर-खटकड कलां-कलानौर-पटियाला परियोजना विकास के लिए 99.95 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी थी जिसका पंजाब में कांग्रेस सरकार के समय जमीन पर परियोजना का निष्पादन शुरू नहीं हुआ।
उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री मोदी  ने पंजाब की हवाई कनेक्टिविटी, गुरु स्थानों के साथ संपर्क और स्वदेश दर्शन योजना के  हेरिटेज सर्किट के विकास जैसी परियोजनाएं शुरुआत करने की बात की थी।
बीते कल भी प्रधानमंत्री ने देश के स्वंतंत्रता सेनानियों की भारत गैलरी के उद्घाटन के समय कहा है कि  21वीं सदी के भारत ने समृद्ध विरासत और संस्कृति की अपनी क्षमता को महसूस किया है। आज, समय आ गया है कि हम विरासत पर्यटन को बढ़ावा देकर इस क्षमता का दोहन करें, जो न केवल हमारे पर्यटन को बल्कि छोटे पैमाने के सेवा प्रदाताओं के लिए रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाएगा
बकौल मनोज कंडा प्रधानमंत्री ने कहा था  कि हमारी आजादी का यह अमृत काल पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस अमृत काल में उन्होंने सभी से विरासत और विकास दोनों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था । उन्होंने कहा था  कि पंजाब की धरती ने हमें हमेशा प्रेरित किया है और आज जरूरी है कि पंजाब हर स्तर पर और हर दिशा में तरक्की करे। इसके लिए उन्होंने सभी से ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से काम करने का आग्रह किया था ।
मनोज कण्डा ने कहा कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शहीदों को अपना रोल मॉडल मानते है और पंजाब की विरासत और विकास दोनों को आगे बढ़ाने की बात करते है तो उनका फर्ज बनता है की इस क्षेत्र को विरासत पर्यटन के रूप में विकसित करवाए जिससे रोजगार की अनेको संभावनाएं भी विकसित होंगी जो की स्वदेश दर्शन योजना का मुख्य उद्देश्य है।

You May Also Like