जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
सीमा सुरक्षा बल की 10 बटालियन ने भारत -पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरदासपुर सेक्टर में दो पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया और बाद में जांच पडताल के बाद इन्हें वापिस पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बी एस एफ पंजाब फ्रंटियर के यहां स्थित मुख्यालय से दी गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार 10 अगस्त को करीब 11.30 बजे उक्त दो को भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा बाड़ के निकट संदेह के आधार पर पकडा। पड़ताल के दौरान उनसे कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नही मिली और पता चला कि वह रास्ता भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गये हैं।
इसके बाद बी एस एफ के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स के पास जाकर इस घटना के प्रति विरोध दर्ज किया लेकिन मानवीय आधार पर दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को रेंजर्स को सौंप दिया गया।