BSF को सरहद के निकट पड़ी मिली हेरोइन

जालन्धर/ मेट्रो ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (BSF) फिरोजपुर सेक्टर की एक टुकड़ी ने जिला तरनतारण के सरहदी गांव वान में सुरक्षा बाढ़ के निकट 1 किलो 50 ग्राम भार वाली हेरोइन की एक खेप बरामद करने का दावा किया है।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के यहां स्थित मुख्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में इस दावे के साथ जानकारी दी गई हैं कि गश्त कर रहे जवानों को भारतीय क्षेत्र के गांव वान में यह बरामदगी आज सुबह 8 बजे हुई। जवानों ने यहाँ खेत में काले रंग की एक टूटी हुई टोकरी संदेहास्पद स्थिति में पड़ी दिखी। जांच करने पर इस में पॉलीथिन के एक खुले लिफाफे में उक्त सन्दिग्ध पदार्थ पड़ा मिला।

माना जा रहा है कि यह घटना सीमा पार से भारत नार्को टेर्रेरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में कई गई तस्करी है। गौर हो कि सीमा पार से भारतीयो क्षेत्र में नशीले पदार्थ और हथियार फेंकने के लिए निरन्तर ड्रोन भी भेजे जा रहे हैं। हाल ही में बी एस एफ ने सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में मँडरा रहे एक ड्रोन को 36 राउंड फायरिंग कर निरस्त किया गया।

You May Also Like