श्रीराम जन्मभूमि से पूजित अक्षत व निमंत्रण नवांशहर में घर पहुंचाने की रूपरेखा तय करने को बैठक की

22 जनवरी को सभी राम भक्त महदीपावली मनाये : केशव जैन

नवाँशहर/ मेट्रो  एनकाउंटर समाचार सेवा

 

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में पूजित अक्षत (चावल) सहित रामलला का निमंत्रण यहां घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से एक बैठक बुधवार रात्रि को शिवाला पंडित जय दयाल ट्रस्ट घास मंडी मंदिर हुई

बैठक में अलग-अलग मंदिर कमेटियों , सामाजिक संगठनों व शहर के गणमान्य राम भक्तों को श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण प्रतिष्ठा अभियान जिला शहीद भगत सिंह नगर के जिला संयोजक केशव जैन जी ने अक्षत कलश के बारे में बताया व आगामी कार्यक्रमों को किस प्रकार से आयोजित करना है इसके बारे में चर्चा की l

केशव जैन ने बताया की भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में उनके जन्मस्थान पर करीब 5 शताब्दियों के बाद ऐसा पल आने वाला है, जिसका साक्षी पूरा देश बनेगा। रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान होने वाले हैं। नवांशहर सहित पुरे जिले में इसकी तैयारियां शुरू करा दी गई हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के नवांशहर के अध्यक्ष ललित ओहरी ने बताया कि नवांशहर में सभी मंदिर कमेटियों से और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से अधिक से अधिक घरों में यह अक्षत कलश से पूजित चावल लेकर राम दूत पहुंचेंगे। अयोध्या से कलश में जो अक्षत आए हैं उनमें और अक्षत मिलकर यह घर-घर पहुंचा जाएगा। जिला संजोजक केशव जैन ने इस अक्षत का महत्व भी बताया और सभी को 22 जनवरी को अपने नजदीक के मंदिर में 11 बजे पहुंच कर अयोध्या से सीधा प्रसारण देखने और राम नाम का जाप , कीर्तन करने की अपील भी की ।

केशव जैन ने बताया क सनातन धर्म से जुड़ेसभी लोगों को यह बताया जाएगा की 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा है। इस मौके पर सभी भक्त अपने घर व मंदिरों में दीया से भव्य रूप से सजावट करें और महा दिवाली मनाएं । उन्होंने कहा की सभी मंदिर कमेटी के सदस्य ढोल नगाड़ा के साथ महिला, पुरुष समेत भक्तगण 31 दिसंबर रविवार को 12 बजे से 1 बजे के बीच में शिवाला पंडित जय दयाल ट्रस्ट घास मंडी मंदिर से अक्षत कलश प्राप्त कर सकते है और उन्हें अपने अपने मंदिर में स्थापित करें। उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम भगवान का मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है। इस अक्षत कलश को प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक भक्तगण शामिल हो क्यों की यह भगवान श्री राम का काम है ।
केशव जैन ने जानकारी देते हुए कहा की अयोध्या से जो भगवान श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है माना जा रहा है कि दिसंबर तक पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। इसके बाद मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना शुरू कर दिया जाएगा। श्रीराम जन्‍मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम को नवांशहर , बंगा, बलाचौर राहों सहित देश के 5 लाख मंदिरों तक आयोजित किए जाने की योजना है।
उन्होंने बताया की राम जन्मभूमि अयोध्या में बना भव्य राम मंदिर देश-दुनिया में चर्चा में है. फिलहाल मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरों पर है. इसके लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख निर्धारित की गई है लेकिन खास बात यह है कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा केवल 84 सेकंड के सूक्ष्म मुहूर्त में ही की जाएगी. बताया जा रहा है कि, 84 सेकंड का यह मुहूर्त बहुत ही शुभ है जोकि भारत के लिए संजीवनी का काम करेगा. काशी के पंडितों द्वारा यह मुहूर्त तय किया गया है.

बैठक में शिव मंदिर कच्चा टोभा से प्रेम कुमार , नील कंठ महादेव मंदिर से अश्वनी कुमार , दाना मंडी मंदिर से राकेश कुमार चेतन , विश्व हिन्दू परिषद् से सुरेश ,शर्मा , महेश गौतम , सनी शर्मा , जतिंदर कुमार सेंगर , मिस्रा मंदिर सलोह रोड से पंडित प्रकाश शास्त्री , जिला गौ सेवा प्रमुख एवं सह संजोजक श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण प्रतिष्ठा अभियान से सुमिन्दर बावा , आर्ट ऑफ़ लिविंग से मनोज कण्डा , घास मंडी मंदिर से अश्वनी कौड़ा , मनसा पूर्ण बालाजी हनुमान मंदिर से मनोज जगपाल सहित पंकज , राजिंदर कुमार , महेश गौतम, मौजूद रहे।

You May Also Like